Up ITI 2nd Round College Reporting Last Date: जल्दी करे, यूपी आईटीआई 2nd राउंड कॉलेज रिपोर्टिंग सिर्फ इस दिन तक होगी

अगर आप भी जाना चाहते हैं UP ITI 2nd Round College Reporting लास्ट डेट क्या रहने वाली है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं। पहले चरण का वेटिंग रिजल्ट 1 जुलाई से शुरू हुआ था और रिपोर्टिंग की तिथि 2 जुलाई से 11 जुलाई तक रखी गई थी

अब सेकंड राउंड के रिपोर्टिंग तिथि को भी जारी कर दिया गया है। जिन भी लोगों को उनके पसंद का कॉलेज मिला है लेकिन उन्हें दिए गए Trade से खुश नहीं है उन्हें फ्लोट का ऑप्शन दिया गया Up ITI 2nd Round College Reporting के अंदर हम उसकी पूरी जानकारी देंगे। 

Up ITI 2nd Round College Reporting Last Date Notification 

हम सभी को अच्छे से पता है कि आईटीआई ऐडमिशन प्रक्रिया के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाती है और जो भी लोगों का नाम मेरिट लिस्ट में आता है उन्हें का एडमिशन होता है।

लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि कुछ लोग अपने घर के नजदीक एडमिशन लेने के कारण अच्छे मार्क्स होने के बाद भी दूर के  कॉलेज छोड़ देते हैं ऐसे केस में Government आईटीआई कॉलेज की सीट खाली रखती है और कम मार्क्स पर भी आईटीआई कॉलेज में एडमिशन दे देती है। 

Up ITI 2nd Round College Reporting Last Date Documents 

  • आधार कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • बैंक पासबुक फोटो कॉपी 
  • जाति प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र 
  • मेडिकल सर्टिफिकेट 
  • फोटो पासपोर्ट साइज

Up ITI 2nd Round College Reporting Last Date  

अगर आप भी सोच रहे हैं कि इसकी रिपोर्टिंग टाइम निकल चुकी है तो आप बिल्कुल गलत है क्योंकि हम आपको बता दें कि इसके दूसरे राउंड में मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद एडमिशन के लिए कॉलेज रिपोर्टिंग टाइम 19 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई तक रहने वाली है

तो इस बीच आप कॉलेज जाकर अपना एडमिशन करा ले। जिस भी लोगों का मेरिट लिस्ट में नाम दिख रहा है वह सेकंड राउंड में अपना सभी दस्तावेज जमा करके कॉलेज में एडमिशन लेकर अपना सीट बुक कर सकते हैं। 

Up ITI 2nd Round College Reporting Last Date Process 

अगर आप भी इसके रिपोर्टिंग प्रक्रिया को जानना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए सभी प्रोसेस  का पालन करना है जिससे आपको रिपोर्टिंग करने में बहुत ही आसानी होगी। 

  • Up ITI 2nd Round College Reporting के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 
  • वहां जाने के बाद allotment परिणाम को चेक कर लेना है। 
  • अब आगे आपको आपका नाम आने पर संस्थान और मिलने वाले ट्रेड को चेक कर लेना है। 
  • इसके बाद आपको जो भी कॉलेज मिला है वहां रिपोर्टिंग के लिए जाना है ।
  • इसके बाद आपसे मांगी गई सभी दस्तावेज को साथ ले जाना है
  • अब आपके सभी दस्तावेज का वेरिफिकेशन वहीं पर किया जाएगा। 
  • इसके बाद अब  कॉलेज की जो भी शुल्क लगने वाली है वह मांगा जाएगा उससे जमा करे। 
  • उसे जमा करते ही आपको Up ITI 2nd Round College Reporting के लिए फ्रिज या फ्लोट करना होगा।

Leave a Comment